Friday, August 21, 2009

यह लाभ कैसा है, न जिसका मोह अब भी त्यागते !!!



बरस रहा है रवि अनल, भूतल तवा सा जल रहा
है चल रहा सन सन पवन, तन से पसीना बह रहा
देखो कृषक शोषित, सुखाकर हल तदापि चला रहे
किस लोभ में इस अर्चि में, वे निज शरीर जला रहे !!!

बाहर निकलता मौत है, आधी अँधेरी रात है
और शीत कैसा पद रहा है, थरथराता गात है
तो भी कृषक इंधन जला कर, खेत पर है जागते
यह लाभ कैसा है, न जिसका मोह अब भी त्यागते !!!


 मैथिली शरण गुप्त की भारत भारती से ली गयी ये पंक्तिया जिस वेदना और यथार्थ को चिरितार्थ करती है, उसे समझना बहुत जरूरी है. कोसी जब रास्ता बदल कर बिकराल रूप दिखाए, तो उसका सब बहा कर ले जाती है.
वो नम आँखों के साथ, अपनी हड्डिया समेटता है और वापस जुट जाता है ...पता नहीं किस मोह में ... निश्चित ही अपने बच्चे के नंगे पैर और पीठ से चिपके पेट को देख कर उसका भी मन करता होगा.. सुना है सेठ जी भी कभी मजदूरी करते थे, फिर कही से पैसा मिला और एक रिक्शा खरीद लाये ...लक्ष्मी देवी की दया हुई और आज १२ ट्रक और ७ बस चल रही है. पर पैसा कहाँ से मिले, बैंक वाला NOC मांगता है. सरकारी पैसा है, खेत में पसीना बहाने की तो आदत है, पर यहाँ पसीने के साथ दुत्कार भी सुन्नी है! पर सेठ जी दयावान है, पैसा देते है और फसल कटते ही खेत पर अपना मुलाजिम भेज देते है! २५ टका से कम पर ब्याज मिल गया, मतलब सेठ जी भगवान का रूप बन कर आये है! सब तरक्की कर रहे है, देख कर मन तो करता है, अपने लिए ना सही अपने बच्चो की खातिर!
पर कोसी जो बहा कर ले गयी वो क्या था? किसी के लिए वो फसल थी, किसी के लिए भयानक बाढ़, तो किसी के लिए राजनीती! पर उसके लिए तो वो बच्चे सामान ही थी, जिसने उसके पसीने और धरती की कोख से जनम लिया था!
खैर नहीं छोड़ पाया इस बार भी, हिम्मत जुटाई और आगे तैयारी शुरू की!
पर किस्मत है धोखा देने को बनी है ...कभी हाथ आई तो बच्चे अच्छे स्कूल जा पायेंगे! पर ये क्या? टीवी का समाचार कहता है ये ८६ साल में सबसे कम बारिश है! सरकार बहुत कुछ कर रही है, बाहर से गेंहू आएगा, शक्कर भी आएगी, शायद सूखा देखने हेलीकॉप्टर भी आ जाये! चीजो के दाम गिर जायेंगे, नौकरी पेशा आदमी को राहत मिल जायेगी, जरूर मिलेगी! पर बिजली आ जाती तो ये साल कुछ पैदा हो जाता, भगवान से मिन्नत की थी तो बाड़ नहीं आई, वोट दिया था तो बिजली का बिल माफ़ कर दिया! पर बिजली आती तो फसल बच जाती, खुद तो आधी रोटी से गुजरा कर भी ले, पर वो कम्बख्त 12 घंटे से कम सिचाई में सूख जायेगा, ४ घंटे की फ्री बिजली नाकाफी है! बिजली मिल जाती, तो पैसा सेठ जी भी दे देते, बिल भरने को.... कोई कहता है, ये कैसा अर्थशास्त्र है...और जीडीपी, शेयर बाजार का अर्थशास्त्र बिगड़ जायेगा! ....पर लाभ हानि का उसे क्या पता ....वर्ना गुप्त जी ऐसा क्यों लिखते "यह लाभ कैसा है, न जिसका मोह अब भी त्यागते"
और जब त्यागने की बारी आई तो देह ही त्याग दी !!! इस बिडम्बना को कौन समझ पायेगा ?? पर ये बिडम्बना किसी का जीवन है !!!

Saturday, August 8, 2009

IS FREEDOM A CHOICE OR BONDAGE


In our previous blog I tried to know what frredom means to you.Yesterday when I was reading a dicourse - article of Swami Sukhbodhananda,he depicted a totally new concept that I put here for you to think-
"People imagine that they are free. If you look at yourself closely, it will become clear to you that you are bound. Most of us lead mechanical lives. Our perceptions, conclusions and beliefs are mechanical, too. So freedom in this scenario is no more than an illusion. In order to be free, your functioning has to change from the lower states of consciousness to the higher states of consciousness. You are free to evolve, but if you are mechanical, you are not free. Our inner nature is freedom. In fact, freedom is not the absence of bondage. If freedom is other than bondage, then freedom is bound by its freedom for it is free only in freedom and not in bondage. Why are we not satisfied with life despite abundance? Even though existence is in abundance, man is bound by poverty. Generally people are not prosperity consciousness, but are poverty consciousness. People operate from scarcity and not from abundance.
We are not satisfied with life as our level of being attracts a particular kind of life. Your life is like a small wheel and one is connected to bigger or smaller wheels. It is necessary that we disconnect from the smaller wheels of life and connect to the bigger ones. The smaller wheel represents name and fame, money, power... learn to disconnect. We are connected to them through our attitudes. There is a collective consciousness of small wheels and hence we are pulled by this consciousness into an abyss. Even wars are caused by these influences not necessarily by those who want war. Living in this consciousness, one will be more a wanting being rather than a satisfied being.
Does our inner growth impact the collective consciousness? There is the principle of the ladder. Imagine a ladder in which people are climbing. If one is unwilling to move up, it blocks others. If one helps the other to climb, one is not only helping oneself but also others. If everyone is disciplined, the process becomes smooth. If not, it is because of sleeping consciousness that one does not see the sanity of harmony and order. If one is not ready to be awake, then one blocks another. If one is willing to grow, it impacts the collective consciousness and in turn it also impacts people around. So it becomes necessary to make the right connection and disconnection. How important is the role of a Master? An enlightened Master's being is awakened to higher levels of consciousness. His 'presence' has a rippling effect on others. He can see your blocks clearly and helps you open up. We have four doors to be opened. They are a conscious mind, a subconscious mind, an unconscious mind and a divine mind. Conscious mind involves thoughts, decisions and discussions. Then the subconscious mind has to be opened. One has to have affinity to one's Master with a deep feeling of love and oneness. Even in disagreement with a conscious mind, a deep feeling of love opens the other's door. The unconscious mind has to be opened through surrender. Surrendering to a Master can be a great opening. Surrendering involves considering the Master's teaching as one's breath. Surrender your ego. Then the third door opens. Finally, the last door has to be opened by the power of grace. When all the three doors are opened, you will be flooded with grace."

Satsang: Swami Sukhabodhananda

Saturday, August 1, 2009

What Freedom means to you?

Everybody exist .It is only the few who live. To live you should have an idea. Yesterday there was an SMS from my cousin> "Tell me in one or two sentence What Freedom means to you? It clicked me and I brought it here for you to thinkThis is a question that I want to ask all of my friends.I'm quoting Lord Buddha's verse here-
"What we are is the result of what we have thought,
is built by our thoughts, is made up of our thoughts.......
Those who imagine truth in untruth
and see untruth in truth
never arrive at truth but follow vain desires.
Those who know truth as truth and untruth as untruth
arrive at truth and follow true desires. Beside this with adifferent angle -
I have also read a philosophic saying_ A man's feet must be planted in his country but his eyes should survey the World.So the burning topic for me is Freedom

Wednesday, June 24, 2009

टीम इंडिया और टी-20

में अपने २८ साल के विशाल जीवनकाल में पहली बार कुछ लिखने जा रहा हूँ ,यथावत ये प्रेरणा मुझे विनोद से हे मिली ,प्रेरणा इस बात की ,की यदि आप अपने देश के प्रति गंभीर हैं उसकी व्यवस्था से असंतुस्ट हैं,राजनेताओं के भाषण और उनके झूठे अस्वासन से ग्रसित हैं और आप प्रत्यक्ष रूप से देश क हित में कुछ नहीं कर प् रहे हैं तो परोक्ष रूप से अपनी गंभीरता,अपने विचार अपना क्रो़ध अपनी सारी कसर इस ब्लॉग में निकाल सकते हैं .वास्तु त् आप हिंदी में निपुण हो .न तो में राजनीती की बातों में इतना दक्ष हूँ न ही अंतर्राष्टीय मुद्दों पर किसी तरह की टिपण्णी करने के योग्य हूँ ,तो मैंने निर्णय लिया में अपना सारा क्रो़ध T20 विश्व कप पर निकालूँगा !हम हार गए ये तो आप जानते हैं ,और हमारी हार के १२५ करोड़ कारण है ,क्यूंकि इस देश का हर एक नागरिक अपने आप में एक क्रिकेट विशेषज्ञ है ,कोई महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी पर प्रश्न उठता है तो कोई I P L की थकान को ,कोई सहवाग की अनुपस्थ्तिती से दुखी था तो कोई युवराज के खराब फॉर्म को लेकर अपशब्द कह रहा था ,हम सब भूल गए की २ साल पहले इसी टीम ने भारत के क्रिकेट इतिहास में नया कीर्ति मान रचा था ,यही कप्तान (धोनी ) हमें देश विदेश में बहुत सारी श्रंखलायें जीता चूका है ,और इस कप्तान की रणनीति,टीम सेलेक्शन का लोहा सचिन तेंदुलकर जैसा महान क्रिकेटर भी मानता है ,और उससे भी बड़ी बात है झारखंड के इस छोटे खिलाडी को बड़ा सितारा बनाने वाले हम १२५ करोड़ लोग ही हैं ,दरअसल हम हिन्दुस्तानी लोग इस खेल को लेकर ज्यादा भावुक हैं, मुझे इस पर आपत्ति नहीं है, आपत्ति वाली बात ये है ,की हम भारतीये मीडिया के बारे सब जानते हुए भी उनकी कही हर बात पर बिना विचार किये मान लेते हैं ! इंग्लैंड से मैच के पहले धोनी ने मीडिया के कुछ प्रश्नों पर आपत्ति जताई और उनका उत्तर देने से इनकार कर दिया ,उसके बाद हम सब भारतीये टीम की जीत के लिए खेल देख रहे थे और मीडिया हारने की प्राथना कर रहा था ,क्यूंकि वो अब कप्तान को बताना चाहते थे की उन्हें बड़ा सितारा बनाने वाले भी वही हैं ,और हार के उपरांत खबरें आयीं ,शर्म करो ,अर्श से फर्श पर ,इत्यादिमें यहाँ हार की समीक्षा करने की चेष्टा नहीं करना चाहता ,बस यही दर्शाना चाहता हूँ की भारतीये टीम का खिलाडी बनना निश्चित हे कठिन है पर इस टीम का खिलाडी बने रहना उससे भी ज्यादा कठिन ,आपको अपने खेल में तो निपुण और दक्ष होना ही पड़ेगा साथ ही उससे जुडी राजनीति से निपटना ,मीडिया क साथ सम्बन्ध बनाने का गुण , ये सब आना चाहिए !!!
में नहीं मानता धोनी की कप्तानी कहीं से भी गलती है,उन्होंने इसके पहले भी टीम के हित में अनेक निर्णय लिए जो सफल भी हुए ,हार निश्चित ही निराशाजनक रही पर उससे आप किसी भी टीम की योग्यता पर सवाल नहीं उठा सकते ,किसी विशेषज्ञ ने खेल के दौरान कहा ,की अगर ये भारतीय टीम का भविष्य है तो ,सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ को वापस लाना चाहिए ,पर ये वाक्य मुझे हास्यपूर्ण ही लगा ,क्या वो नहीं जानते की सौरव अपने खेल के सबसे आखिरी पड़ाव पर थे जब उन्होंने ने संन्यास लिया ,उनकी उपलब्धियां निश्चित हे सरह्निये हैं परंतु आज के दृष्टिकोण से देखें तो क्या आप इन खिलाडियों को मौजूदा भारतीय टीम विशेषकर ट२० खेल के योग्य मानते हैं।अब में अपने के बोर्ड को विराम देता हूँ ,अपना धेर्य और संयम रखने के लिए आप सभी का धन्यवाद !
संदीप !!!

Sunday, May 3, 2009

कौन क्यों और किसका चुनाव ??

May 2009 की इस गर्मी में इस साल ना ही "अबकी बरी अटल बिहारी है" न ही "कांग्रेस का हाथ आम आदमी के साथ" है ...है तो बस हर की साल की तरफ गर्म हवाए...लू के थपेडे !!! पर हाँ कुछ लोगो के मन बेचैन है, सबके अपने अपने निहित कारण है. खैर आगे चलते है. प्रसंग है लोकसभा २००९ का चुनाव, कभी गौर किया है इस बार के चुनाव के मुद्दे क्या है? टीवी, अख़बार, नेताओ के भाषण से लेकर चुनावी पार्टियों के manifesto तक गौर से नजर डालिये. शायद खुश दिख जाये. कुछ नहीं तो हिन्दुश्तान का दुर्भाग्य ही देखने की कोशिश कर लीजिये.
इस ब्लॉग में आपको नेताओ की तरह सतही बाते नहीं कहूँगा, कुछ तथ्य सामने लाने का प्रयास भी करूँगा. पहले मौजूदा परिद्रश्या पर १ नजर डालते है !!! लालू, नरेन्द्र मोदी, रावडी देवी, वरुण गाँधी, मायाबती, समाजवादियों सभी की भाषा कही न कही सभ्या समाज की सीमओं को लांघती नजर आती है. लालू जी तो गाली तक भी उतर आये (देखे http://www.bhaskar.com/2009/05/03/0905030219_lalu_word.html). छुट्पुइए नेताओ की तो बात ही छोड़ दीजिये, जहाँ देखिये चप्पल और जूते चल रहे है.
प्रमुख पार्टियों के manifesto पर गौर करे तो तो कोई पार्टी के विचारधारा के साथ बंधी नहीं दिखती, सभी वहने को तैयार है. कांग्रेस करूणानिधि के साथ है ही जिन्हें लेकर उन्होंने गुजराल सरकार गिराई थी, क्योंकि करूणानिधि राजीव गाँधी की हत्या में शामिल LITTE प्रेमी है. खैर हमारे यहाँ लोगो की और नेताओ की यादाश्त थोडा कमजोर है, पर वामपंथी तो थोड़े दिन पहले ही शत्रु बने थे, उन्हें भी पुनः गले लगाने की तैयारी हो रही है. ये सिर्फ कांग्रेस की कहानी नहीं है, हर किसी के मन की यही दशा है. जहाँ तक बीजेपी और कांग्रेस के manifesto की बात करे तो दोनों ही देश को आतंकवाद, गरीबी से दूर करेगी. किसानो को सस्ता कर्ज मिलेगा, शिक्षा पर जोर देंगे, और देश को आर्थिक मंदी से निकालेंगे. परन्तु दोनों पार्टियों के पास कोई पारदर्शी नीति नहीं है, लोगो को ये नहीं बताया जाता आखिर कैसे? कैसे होंगे ये काम? कोई २ Rs KG पर चावल बंटेगा तो कोई ३ Rs KG पर, कोई ये क्यों नहीं सोचता की कब तक बाटेंगे, क्यों न मागने वाले हाथो को मजबूत करने की कार्ययोजना बने, क्यों न किसानो को कर्ज माफ़ी के बजाये बिजली और पानी पहुचाई जाये. चलिए कर्ज माफ़ कर भी दीजिये, मुफ्त अनाज बाँटिये या टेक्स कम कीजिये पर इसके परिणाम क्या होंगे, सरकार इतना पैसा लाएगी कहाँ से? ये सब दिया तो विकास कैसे होगा? सारी पार्टियों के Manifesto से उनके नाम हटा दे तो नेता भी अपने मेनिफेस्टो मुश्किल से पहचान पायेंगे. सब १ जैसे लगेंगे अपने सफ़ेद कपड़ो जैसे, नाम हटा दे सब १ जैसे है. हाँ कुछ बाते जरूर अलग है जैसे BJP का ब्लैक मनी पर स्टैंड, पर वास्तविकता में करेंगे कैसे? कोई नहीं बता सकता.
क्या वाकई हमारे पास कोई को मुद्दा बचा ही नहीं? पिछले २ साल में हमने सबसे जयादा बम धमाके झेले है, पर किसी भी केस में अभी तक कोई सजा नहीं हो पाई है. कितने ही अपराधी मैदान में है, उनके चुनाव पर कैसे रोक लगे? रिज़र्वेशन पर पिछले सालो इतने आन्दोलन हुए है उस पर देश की नीति क्या हो? भ्रष्टाचार पर कैसे काबू पाए? क्या RTI से काम पूरा हो गया? जीडीपी 5-6 % पर आ गई है उसे कैसे दुरुस्त करे? महगाई ने १३% का आंकडा छुया, कैसे सुनिच्तित करे की इसकी पुनरावृति न हो?
to be continued..

Monday, February 23, 2009

81st Academy Awards for me

आज बहुत मुश्किल हो रहा था ये निश्चित करना की मैं हिन्दी में लिखु या इंग्लिश में...अन्तःता जब चुनाव करना मुश्किल हुआ तो मैंने हिन्दी को ही चुना..सिर्फ़ इसलिए नही कि हिन्दी में मेरी अभिव्यक्ति निखर कर आती है ..पर शायद इसलिए भी क्योंकि कही न कही आज 81st ऑस्कर समारोह में अल्ला रख्खा (ऐ र) रहमान को "जय हो" गाते देख अपने हिंदुस्तान के लिए १ अद्भुत गौरव की अनिभूति हो रही थी, और हिन्दी उस गौरवशाली पल की अभिव्यक्ति का माध्यम थी...प्रतीक थी. ये पहली बार था की जब कोडेक थियेटर के इतिहास ने अपने सभाग्रह में हिन्दी को जगह दी .. "जय हो" हिन्दी और हिंदुस्तान दोनों की जयकार था. इस गौरव की सीमा को हर वो इन्सान महसूस कर पायेगा जिसे Seattle Airport (या कही और भी) पर "स्वागतम" लिखा देख कौतुहल होता है, जिसे इंग्लिश मानस "नमस्ते" कहते हुए भाता है, जिसके अन्दर अटल बिहारी बाजपेयी द्वारा UN में दिए हिन्दी भाषण के लिए आदर भावः आता है..आज slum dog millionaire और smiling pinki नए प्रतीक है भारत को मिल रही मान्यता के. हलाकि ये सच है की कही न कही इस पल तक पहुचने का माध्यम इंग्लिश ही थी. पर ये विशुद्ध व्यावहारिकता है उदारीकरण और Global Village के दौर में. हमारा लक्ष्य भारत को विश्व समुदाय के आगे स्वीकार्यता दिलाना है ...और निछ्चय ही हिन्दी का "जय हो" वो प्रतीक बन कर उभरा है. अगली बार जब भी मै los angeles के कोडेक थियेटर जाऊंगा तो वहां की दीवार पर नये नाम slum dog millionaire को देख १ सुखद अनभूति होगी..जो मेरे पिछली बार के कोडेक थियेटर के अनुभव से निश्चय ही अलग होगा... और चेहरे पर १ मुस्कान होगी "जय हो हिंदुस्तान" के लिए.

Sunday, February 15, 2009

An Acrticle..I wrote in Jan 2006, published on Tataworldwebsite.
--------------------------------------------------------------------------------------
Running with Mumbai, Running with Titans
It was a great experience and matter of pride to run in MumbaiMarathon for a great cause. I participated in Mumbai marathon (7 KMDream Run) for the first time, and believe me I haven't gone throughany practice or training session. But as I already said, it was agreat experience to be a part of such a marvelous event. It was thisMumbai Marathon that made me realize that with enthusiasm you candefinitely achieve any targets, perhaps if you are on right track.Before the run I was thinking about whether I will be able to completethe whole run. But during the run I was amazed to see the spirit ofthe people, the cheer of the viewers, the tunes of band, theencouraging songs from the loud speakers, and the eagerness of mediato capture the whole scenario. I saw children, old people and evendisabled running with me, all those things energized me to a greatextent and drove me towards the finishing point. But at the finishpoint I was in a different state of mind, because I had started likingthe feeling with which I have been running, I wanted to run more andmore, I was wishing "can this finish point go ahead every time when Iam about to reach it". Actually it was not a marathon race, I waslearning a lesson for my life. I understood for the first time whatexactly is required to drive you to reach your targets.
The other part that made this event more memorable was seeing Mr.Ramadurai, Mrs. Ramadurai, and Mr. Chandra with Team TCS. It wassurprising for me to see Mr. Ramadurai entering the Azad Maidan (theplace from where marathon was started). I was not at all aware that heis going to lead the Team TCS from front in marathon too. Mr. Chandraand Mr. Ramadurai both interacted with all the TCSers who were presentthere. I cannot stop myself without appreciating their energy level.They both have finished the Dream Run with all of us. They evenshouted three cheers for TCS with all of us.
The one thing which Mr. Ramadurai definitely looking for, but didn'tappeal in public was good number of participant from TCS in marathon.He asked me, "how many people you are expecting from TCS". I said,"Around 70 to 100 people", he replied "it's quite a less amount". Andthe worse part was, there were around 50 participants. That's the mainreason I am sharing my experience with all of you. Please turn up inmore and more numbers. I can bet if next time you will come andparticipate in such type of events you will really enjoy and the daywill be memorable for whole life. I will never forget the MumbaiMarathon spirit, the enthusiasm and off course the time I have spentwith the above par life icons, Mr. Ramadurai the leader of all TCSers,and Mr. Chandra the person behind all the Quality initiatives in TCS,iQMS in TCS is his brain child. This was all about the Mumbai marathonwhich created an everlasting impression on my mind and once again mademe proud of being a part of the TCS family.