Wednesday, June 4, 2008

गूजर आरक्षण आंदोलन?

Added: 31/05/08 10:32 GMT
गुर्जर जो देश के एक बड़े हिस्से में जन-जीवन अस्तव्यस्त कर सकते हैं, न कमज़ोर हैं और न ही पिछड़े हैं. बल्कि वे बड़े बलवान हैं. आरक्षण का दायरा बढ़वाने का कोई औचित्य नहीं है. बल्कि स्वाभिमानी गुर्जर समुदाय को आगे आकर स्वयं ये मान लेना चाहिए कि वो लोग समर्थ हैं तथा उन्हें आरक्षण की भीख नहीं चाहिए.
Vishwa Vir Abidjan

सोर्स - http://newsforums.bbc.co.uk/ws/thread.jspa?forumID=6278

No comments: